Wednesday, June 11, 2014

नीच व्यक्ति के लक्षण

नीच व्यक्ति का प्रमुख लक्षण यही है कि वह बिगाड़ना तो जानता है पर बनाना नहीं जानता जैसे वायु वृक्ष को उखाड़ कर पटक तो सकती है पर गिरे हुए वृक्ष को उठा कर जमा नहीं सकती ।
काम बिगाड़ना ही नीचता है और नीच व्यक्ति काम बिगाड़ तो सकता है पर काम बनाता नहीं है ।
चूहा अन्न की पिटारी गिरा तो सकता है पर उठा कर रख नहीं सकता है ।बिल्ली दूध पी नहीं पाती है तो लुढका ही देती है पर फैले हुए दूध को वापस बरतन में नहीं डाल सकती है ।
ऐसा ही स्वभाव दुष्ट व्यक्ति का होता है या कह लीजिये कि ऐसे स्वभाव वाला व्यक्ति नीच होता है।

No comments:

Post a Comment